अपने घर में बच्चे की किलकारी सुनने की इच्छा कई जोड़ो की होती है। मगर कई प्रयासों के बावजूद जब एक कपल गर्भधारण नहीं कर पाता तो उसे 'बांझपन' (infertility) या मेडिकल भाषा में 'इनफर्टिलिटी' कहा जाता है। बांझपन आज के समय में एक बढ़ती समस्या है जो दुनियाभर में करीबन ४८ मिलियन कपल्स को प्रभावित करती है। सिर्फ भारत में ही देखे तो हर ६ में से १ कपल को बांझपन समस्या है।