अवरुद्ध गर्भनलिका क्या होती है? कारन, लक्षण, प्रकार, निदान और इलाज

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब से महिला की गर्भधारण करने की क्षमता कम हो सकती है। जब दोनों ट्यूब ब्लॉक हो तब महिला नैसर्गिक तरीके से गर्भधारण क्षमता खो देती है। फैलोपियन ट्यूब क्या काम करते है? ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब क्या है? ट्यूब डैमेज या ब्लॉक क्यों होते है? ट्यूब की स्थिति जानने के लिए कौनसे टेस्ट और उपचार किए जाते है ऐसी और भी जानकारी के लिए अंत तक बने रहे।