‘एडवांस स्पर्म रिट्राइवल टेक्निक’ गर्भधारण में मददगार

विशिष्ट प्रकार की वन्ध्यत्व समस्या को हल करने के लिए विशिष्ट प्रकार के ART टेक्नोलॉजी को डिजाईन किया गया है। ठीक इसी तरह वीर्य में शुक्राणु की संख्या शुन्य होनेपर शुक्राणु को पुनर्प्राप्त करने के लिए ‘एडवांस स्पर्म रिट्राइवल टेक्निक’ का उपयोग किया जाता है। शुक्राणु की कमी, वीर्य में शुक्राणु नहीं होना या शुक्राणुवाहिनी (वास डिफ़रेंस) में ब्लॉक है तो ऐसे केसेस में स्पर्म रिट्राइवल टेक्निक का इस्तेमाल कर IVF या ICSI की मदत से गर्भधारण करना संभव है।