जब कोई कपल एक साल से अधिक समय तक बिना गर्भनिरोधक का इस्तेमाल किए, कई प्रयासों के बावजूद गर्भधारण न कर सके तो वो इनफर्टिलिटी यानि बांझपन की समस्या से पीड़ित है।
बांझपन के कारण
– 35-40 से अधिक उम्र
– डायबिटीज
– शराब और सिगरेट का अत्याधिक सेवन
– रेडिएशन थेरेपी या अन्य कैंसर उपचार
– यौन संचारित बीमारियां
– मोटापा या वजन जरुरत से ज्यादा कम होना
पुरुष बांझपन क्या है?
एक वर्ष से अधिक समय तक असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बावजूद पिता बनने से रोकता है। यह अक्सर शुक्राणु उत्पादन की समस्याओं के कारण होता है।
पुरुष बांझपन के कारण क्या है?
– शुक्राणुओ में विकार
- वैरिकोसेले
– लंबे समय तक तनाव से ग्रसित होना
– सिगरेट और शराब का सेवन
– वजन अत्याधिक होना
महिला बांझपन क्या है?
कोई भी महिला जब एक साल से अधिक काल प्रयास करने के बावजूद प्राकृतिक रूप से गर्भधारण ना कर पाए तो उसे महिला बांझपन की स्तिथि कहा जाता है।
महिलाओं में बांझपन के कारण:
- गर्भाशय की परेशानी
- ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब
- अधिक उम्र
- हार्मोनल प्रॉब्लम
- ओव्यूलेशन प्रॉब्लम
यदि आप ऊपर बताए गए बांझपन के लक्षणों को महसूस कर रहे है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।