ओवेरियन सिस्ट क्या हैं? जानिए ओवरियन सिस्ट होने के कारण, लक्षण, और उपचार
आधुनिक जीवनशैली में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों में ओवेरियन सिस्ट एक आम समस्या हो गई है। जिस वजह से कई महिलाओं को प्राकृतिक रूप से कंसीव करने में परेशानी होती है। सिस्ट गर्भाशय में बनने वाली एक प्रकार की ग्रंथि होती है जो तरल या ठोस हो सकती है। ये ऊतकों से बनी गांठ महिलाओं के अंडाशय में उत्पन्न होती है, जिस कारण इससे पीड़ित कई महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर पड़ता है।