बांझपन क्या है ? जानिए बांझपन के कारण, लक्षण, सलाह और इलाज 

बांझपन क्या है - Infertility meaning in Hindi

अपने घर में बच्चे की किलकारी सुनने की इच्छा कई जोड़ो की होती है। मगर कई प्रयासों के बावजूद जब एक कपल गर्भधारण नहीं कर पाता तो उसे ‘बांझपन’ (infertility) या मेडिकल भाषा में ‘इनफर्टिलिटी’ कहा जाता है। बांझपन आज के समय में एक बढ़ती समस्या है जो दुनियाभर में करीबन ४८ मिलियन कपल्स को प्रभावित करती है। सिर्फ भारत में ही देखे तो हर ६ में से १ कपल को बांझपन समस्या है।